Dard Bhari Poem in Hindi : डोली में नहीं विदा होते बेटे
Dard Bhari Poem In Hindi: डोली में नहीं विदा होते बेटे…. बेटे डोली में विदा नहीं होते और बात है मगर, उनके नाम का “ज्वाइनिंग लेटर” आँगन छूटने का पैगाम लाता है, जाने की तारीखों के नज़दीक आते-आते मन बेटे का चुपचाप रोता है, अपने कमरे की दीवारें देख-देख घर की आखरी रात नहीं सोता