आप इस ब्लॉग में shayri in hindi पढ़ने वाले हैं। शायरी एक कला है जो भावनाओं को शब्दों के माध्यम से व्यक्त करती है। यह उस अनोखे सिलसिले की कहानी है, जो दिल की गहराइयों से उभरती है और दिल को छू जाती है। शायरी के माध्यम से हम अपनी भावनाओं को साझा करते हैं, समस्याओं को व्यक्त करते हैं और जीवन के साथी के साथ बातचीत करते हैं।
यह एक रूहानी अनुभव है, जो सुनने वाले के दिल को छू लेता है और उसे अपनी समस्याओं से निकालता है। शायरी की खासियत यह है कि यह हर व्यक्ति के अंदर छिपी भावनाओं को स्पष्ट करती है और उन्हें सांगीतिकता से व्यक्त करती है। इसका रस मिलाने के लिए कोई नियम नहीं होता, सिर्फ एक संवाद होता है, जो अपनी मिसाल को खुद ही समझ जाता है।
Shayri in Hindi
,,,, करते हैं कुछ लोग
सवाल ज़ब ..
कैसे लिख लेती हो ..
हौले से मुस्करा कर
बस ..
ख़ामोश सी हो
जाती हूँ ..
कैसे कहूँ उनसे ..
ये ज़ो ..
जज्बात हैं ..
ख़ुद ब ख़ुद
कोरे सफ़े पर
उतर आते हैं ..
ज़ब तक इन्हें ..
कोई मूर्त रूप
देने का सोचूँ भी
तो ..
ये ..
लफ़्ज़ बन बिखर
जाते हैं ..
ये कमबख़्त ..
जानते हैं ..
मेरी नब्ज़
अच्छे से ..
और ..
आते ही तेरा ख़्याल
ज़ेहन में ..
ख़ुद ब ख़ुद
निखर जाते हैं ..
और ..
बन कविता
मुस्कुराते हैं ….!!मेरी फ्रेंडशिप लिस्ट में एक बंदा है
जिसको
मैं बहुत पसंद करती हूँ,😌 उसका नाम है…
“दूरी ना रहे तुम इतने करीब आ जाओ”
“मैं तुझमें समा जाऊ तुम मुझमें समा जाओ”.
Shayri in Hindi
आदतें अलग है हमारी ज़माने से,
रिश्ते कम ही सही लेकिन दिल से रखते हैं
सुनो तुम क्यों नही पढ़ते मेरी शायरी,
क्या तुम्हें मुहब्बत होने का खतरा है…
कैसे कह दूं कि वो दूर है मुझसे…
हम दोनों एक ही आसमां के तले तो रहते हैं…!!