Motivational Story in Hindi | दिल को छू गयी यह प्रेरक कथा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दिल को छू गयी यह प्रेरक कथा…

Motivational Story in Hindi: एक बार एक ग्वालन दूध बेच रही थी और सबको दूध नाप नाप कर दे रही थी। उसी समय एक नौजवान दूध लेने आया तो ग्वालन ने बिना नापे ही उस नौजवान का बरतन दूध से भर दिया।

वही थोड़ी दूर पर एक साधु हाथ में माला लेकर मनको को गिन गिन कर माल फेर था। तभी उसकी नजर ग्वालन पर पड़ी और उसने ये सब देखा और पास ही बैठे व्यक्ति से सारी बात बताकर इसका कारण पूछा। उस व्यक्ति ने बताया कि जिस नौजवान को उस ग्वालन ने बिना नाप के दूध दिया है वह उस नौजवान से प्रेम करती है इसलिए उसने उसे बिना नाप के दूध दे दिया ।

यह बात साधु के दिल को छू गयी और उसने सोचा कि एक दूध बेचने वाली ग्वालन जिससे प्रेम करती है तो उसका हिसाब नही रखती और मैं अपने जिस ईश्वर से प्रेम करता हुँ, उसके लिए सुबह से शाम तक मनके गिनगिन कर माला फेरता हुँ। मुझसे तो अच्छी यह ग्वालन ही है और उसने माला तोड़कर फेंक दी। हमारे जीवन भी कुछ ऐसा ही है। जहाँ प्रेम होता है वहाँ हिसाब किताब नही होता है, और जहाँ हिसाब किताब होता है वहाँ प्रेम नही होता है, सिर्फ व्यापार होता है।

Moral: Motivational Story in Hindi

अतः प्रेम भले ही वो पत्नी से हो, भाई से हो, बहन से हो, रिश्तेदार से हो, पडोसी से हो, दोस्त से हो या फिर भगवान से निस्वार्थ प्रेम कीजिये जहाँ कोई गिनती न हो, बस प्रेम हो ।

Leave a Reply