Vidhi Deshwal नाम की ये लड़की साल 2017 के एक दिन अचानक ही इंटरनेट वायरल हो गई थी। मासूम दिखने वाली इस बच्ची का गाया हरियाणवी भाषा का एक भजन लोगों को इतना खूबसूरत लगा कि सारे देश के लोग इस बच्ची पर अपना प्यार लुटाने लगे। भजन के बोल थे, बता मेरे यार सुदामा रै, भाई घणें दिना मैं आया। आपने भी वो भजन एक ना एक दफा ज़रूर सुना होगा।
Vidhi Deshwal का शुरूआती जीवन
सोशल मीडिया पर कुछ लोगो दावा करते हैं कि विधी देशवाल का जन्म 8 फरवरी 2002 को हुआ था। वहीं कुछ का कहना है कि विधी का जन्म साल 2003 में हुआ था। विधी हरियाणा के ज़िला रोहतक के गिलौर गांव की रहने वाली हैं। विधी के पिता सतीश एक किसान हैं।
जबकी इनकी माता संतोष कुमार एक गृहणी हैं। और ये विधी की माता ही थी जिन्होंने विधी के मन में संगीत के प्रति इतना प्रेम जगाया। विधी कहती हैं कि जब वो महज़ दूसरी या तीसरी क्लास में ही थी तो उन्होंने अपनी मां को एक भजन गुनगुनाते हुए सुना। विधी की मां संतोष देशवाल वो भजन पास के एक गांव में हुए कीर्तन में सुनकर आई थी। मां को देखकर विधी भी उसी अंदाज़ में भजन गुनगुनाने लगी।
मां ने जब अपनी बेटी को भजन गुनगुनाते हुए सुना तो उन्हें अहसास हुआ कि उनकी बेटी छोटी उम्र में ही बड़ा प्यारा गाती है। उन्होंने विधी को वो भजन सिखाना शुरू कर दिया। साथ ही साथ और भी कई दूसरे भजन विधी ने अपनी मां के साथ गाने शुरू कर दिए।
Vidhi deshwal स्कूल में बढ़े सफलता की ओर कदम
दूसरी तरफ विधी की स्कूल टीचर ने भी उन्हें गीता के कुछ श्लोक याद करा दिए। विधी गीता के उन श्लोकों को गाकर अपने स्कूल में सभी को सुनाया करती थी। गीता के उन श्लोंको को विधी कुछ इस अंदाज़ में गाती थी कि उनकी गायकी सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता था।
स्कूल की तरफ से विधी ने ज़िला और राज्य स्तर पर कई गायन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और उन्हें जीता। और यहीं से विधी ने ये फैसला कर लिया कि वो आगे चलकर संगीत जगत में ही अपना नाम बनाएंगी।
विधी की आगे की पढ़ाई उनके गांव के ही पास मौजूद सांघी गांव में स्थित डॉक्टर स्वरूप सिंह गवर्नमेंट मॉडल संस्कृत स्कूल में हुई है। ये बात जब इस स्कूल में फैली कि विधी भजन बड़ी ही खूबसूरती के साथ गाती हैं तो उनके संगीत टीचर ने उन पर ध्यान देना शुरू कर दिया।
रच दिया इतिहास Bata Mere Yaar Sudama Re से
विधी के संगीत टीचर ने उन्हें संगीत की बारीकियां सिखानी शुरू कर दी। और फिर अपने संगीत टीचर की मदद से ही एक दिन विधी और उनकी कुछ सहेलियों ने एक भजन स्टूडियो में रिकॉर्ड करके यूट्यूब पर अपलोड कर दिया।
ये वही भजन था जिसने विधी को रातों-रात सोशल मीडिया वायरल कर दिया था। और जिसके बोल थे बता मेरे यार सुदामा रे।
फिल्मों में भी चमकी Vidhi Deshwal
पहला गीत जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, विधी की ज़िंदगी पूरी तरह से बदल गई। एक आम लड़की से निधी देखते ही देखते सुपरस्टार बन गई। हर तरफ विधी की चर्चा होने लगी।
माता-पिता विधी पर और ज़्यादा फख्र करने लगे। विधी का चर्चा इतना ज़्यादा हुआ कि फिल्म इंडस्ट्री की नज़रें भी विधी पर गई। साल 2019 में रिलीज़ हुई फिल्म “छोरियां छोरों से कम नहीं होती” में विधी ने ना केवल एक्टिंग की, बल्कि फिल्म में एक गाना भी गाया। साथ ही वही गाना विधी पर फिल्माया भी गया।
Vidhi Deshwal यूट्यूब पर भी एक्टिव हैं
विधी को राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार भी मिल चुका है। आज विधी पढ़ाई के साथ-साथ लगातार अपने यूट्यूब चैनल पर भजन और सामाजिक गीत भी अपलोड करती रहती हैं
इनके यूट्यूब चैनल पर तीन लाख से भी ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। आपको बता दें कि विधी के साथ उस गाने में नज़र आई बाकी लड़कियों के नाम हैं ईशा, मनीषा, शीतल, मुस्कान और रिंकू।