जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने गाम्बिया के खिलाफ 20 ओवर में 344 रन बनाकर नया विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया है इससे पहले यह स्कोर नेपाल की टीम के नाम था जो कि नेपाल ने 20 ओवर में 314 रन बनाए थे और भारत की टीम इस t 20 वर्ल्ड रिकॉर्ड के बाद तीसरे नंबर पर आ गई है। भारत ने बांग्ला देश के खिलाफ 297 रन बनाए थे ।
सिकंदर रजा ने सबसे तेज टी20 शतक के रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा
सिकंदर रजा के शतक से टूटा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड इस मैच में जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने इस पारी में जमकर छक्के लगाए. कप्तान सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा 15 छक्के लगाए और 7 चौके भी उनके बल्ले से निकले. वहीं 17 गेंद में 55 रन बनाने वाले मडांडे ने भी 5 छक्के जड़े, जबकि मारुमानी ने 4 छक्के लगाए।कुल मिलाकर जिम्बाब्वे ने इस पारी में 27 छक्के लगाए और इस मामले में भी नेपाल (26) के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
इस धुंआधार पारी की शुरुआत पहले बल्लेबाजी की इस मैच में सिर्फ डियॉन मायर्स इस बार नाकाम रहे लेकिन बाकी हर बल्लेबाज ने रनों की बारिश की. ओपनर ब्रायन बेनेट और टी मारुमानी ने मिलकर 5.4 ओवर में 98 रन की साझेदारी की। मारुमानी सिर्फ 19 गेंद में 62 रन कूटकर आउट हुए. बेनेट ने भी 26 गेंदों में 50 रन बनाए लेकिन असली महफिल तो कप्तान सिकंदर रजा ने लूटी. जिम्बाब्वे के सबसे अनुभवी और दिग्गज ऑलराउंडर ने अपनी बैटिंग से चौके-छक्के बरसाकर गाम्बिया के गेंदबाजों को चारों खाने चित कर दिया.